देहरादून: उत्तराखंड सरकार इन दिनों अपनी दृष्टि पत्र के हिसाब से धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ा रही है। चुनावों से पहले जनता से किए गए वायदों के अनुसार ही सरकार फैसले ले रही है। अब रोडवेज बसों का बेड़ा बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार पहले चरण में 1500 से 2000 बसें बढ़ा सकती है।
गौरतलब है कि इस समय हिमालयी राज्यों में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के पास 3100 बसों का बेड़ा है। जानकारी के अनुसार अगर उत्तराखंड सरकार 1500 से 2000 बसें खरीद लेती है तो उत्तराखंड का बेड़ा हिमाचल प्रदेश से बड़ा हो जाएगा। उत्तराखंड सरकार का कहना है कि रोडवेज के बस बड़े को 5000 तक ले जाना है।
उत्तराखंड सरकार में परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बीते दिनों कहा था कि रोडवेज का बस बेड़ा बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। पहले चरण में 2000 तक बसें ली जा सकती हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों परिवहन मंत्री ने सीएनजी, इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा बढ़ाने की भी बात कही थी। हो ना हो, लेकिन कहीं ना कहीं यह उत्तराखंड के रोडवेज बस यात्रियों के लिए काफी अच्छी सौगात होगी। ज्यादा बसें होंगी तो यात्रियों को आने जाने में दिक्कत भी कम होंगी।