Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश एम्स में भर्ती,जनाक्रोश रैली में बिगड़ी तबीयत


देहरादून: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की रविवार को श्रीनगर में एक रैली के दौरान खराब हो गई। इसके बाद उन्हें देवप्रयाग स्थित एनएचपीसी गेस्ट हाउस ले जाया गया।सीएचसी बागी से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और फिर उन्हें एम्स के लिए रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि निम्न रक्तचाप की समस्या के कारण इंदिरा बेहोश हुई थीं। कुछ देर के लिए उन्हें देवप्रयाग के एक अस्पताल में रखा गया जहां ठीक महसूस करने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया। वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञों की टीम उनकी हेल्थ पर नजर बनाए हुए है और वह अब नॉर्मल हैं। बता दें किपौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में कांग्रेस ने मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ ‘जनाक्रोश रैली’ निकाली थी जिसमें वह अचानक बेहोश हो गयी थी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:COVID वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी संक्रमित निकला अस्पताल का गार्ड

यह भी पढ़ें: अब मसूरी के इस क्षेत्र में लगा पूर्ण लॉकडाउन,कोरोना वायरस बढ़ा रहा है सिर दर्द

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:700 लोगों को राहत देगा सीएम रावत का फैसला, लॉकडाउन में हुई थी चूक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अक्षज को गेंदबाजी सिखाएंगे जॉन बुकानन,ऑस्ट्रेलिया को जीता चुके हैं दो विश्वकप

To Top