Pithoragarh News

गर्व के पल… बेरीनाग के सूरज मेहरा नेवी मे बने सब लेफ्टिनेंट

Suraj Mahara
Ad

Indian Navy : Sub Lieutenant : NDA : Pithoragarh : Achievement : Passing Out Parade : Himalayan Inter College : Uttarakhand News :   बेरीनाग तहसील मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर उडियारी गांव निवासी सूरज महरा ने भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है। केरल के कन्नूर में तीन वर्ष की कठिन प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद उनकी पासिंग आउट परेड (POP) संपन्न हुई…जिसमें उन्हें परेड कमांडर और बेस्ट स्टूडेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

सूरज के माता-पिता पूर्व सैनिक नारायण सिंह महरा और विमला देवी पासिंग आउट परेड में उपस्थित रहे और अपने बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर गर्व किया।

शैक्षणिक पृष्ठभूमि और तैयारी

सूरज महरा ने हिमालया इंटर कॉलेज, चौकोड़ी, पिथौरागढ़ से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने एनडीए (National Defence Academy) की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली थी। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में उन्होंने मेरिट स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट ने कहा कि सूरज शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। कोविड काल में बिना कोचिंग के उन्होंने स्वाध्याय कर एनडीए की परीक्षा पहली बार ही पास कर ली। अब उनकी यह उपलब्धि हमारे कॉलेज और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

सूरज महरा ने कहा कि मुझे बचपन से कॉलेज के संरक्षक चन्द्र सिंह कार्की और प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट ने एनडीए में जाने की प्रेरणा दी। मेरे दादा जीत सिंह महरा भी पूर्व सैनिक हैं। इनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मैं यह मुकाम हासिल कर पाया।

सूरज महरा के सब-लेफ्टिनेंट बनने पर प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट, प्रबंधक प्रकाश कार्की, उप प्रधानाचार्य भूपेंद्र पपोला, पार्वती कार्की, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख संगीता चन्याल, ज्येष्ठ प्रमुख धीरेज बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष हेमा पंत सहित अन्य

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top