Uttarakhand News

बेसहारा लोगो की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है: परिवहन मंत्री यशपाल आर्य


हल्द्वानी: समाज कल्याण, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में श्री राम धर्मशाला बाजपुर में वृहद्ध बहुददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आर्य ने कहा कि एक ही छत के नीचे जनता को लाभांन्ति करने के उद्देश्य से बहुददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बेसहारा लोगो की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इसमें अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आज किसी वजह से मदद नहीं हो पायी, हम भविष्य में बाजपुर में पुनः वृहद्ध केम्प का आयोजन करेंगे जिसमें आॅखों के कैम्प हेतु विशेषज्ञय डाॅक्टरों को बुलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज भारतीय कृत्रिम अंग निर्माणशाला कानुपर उत्तर प्रदेश द्वारा जिन दिव्यांगों के उपकरण हेतु चयन किया गया है, एक माह के अन्दर उन्हें उपकरण उपलब्ध करा दिये जायेंगे। श्री आर्य द्वारा बहुद्देशीय शिविर में अनेक लोंगो की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि आज जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा।

बहुद्देशीय शिविर में समाज कल्याण, सहकारिता, जल संस्थान, विद्युत, उरेड़ा, स्वास्थ्य, पशु पालन, राजस्व, ग्राम्य विकास, आयुर्वेदिक, कृषि, उद्यान सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाॅल लगाए गए। श्री आर्य द्वारा सभी स्टाॅलों का निरीक्षण कर, सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि जानकारी के अभाव में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह सके। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 59 वृद्धावस्था, 25 दिव्यांग पेंशन, 02 जन्मे से दिव्यांग पेंशन, 01 किसान पेंशन, 41 बस कार्ड, 47 विधवा पेंशन, 05 परित्यक्ता पेंशन स्वकृत की गयी। शिविर में 250 व्यक्तियों को चश्में, 40 व्यक्तियों को कान की मशीन, 20 ट्राई साईकिल, 15 व्हील चेयर, 32 लोंगों का आधार पंजीकरण, 48 दिव्यांगता प्रमाणपत्र, 290 व्यक्तियों की ब्लड शुगर जाॅच की गई।

Join-WhatsApp-Group


शिविर में गौरा देवी कन्याधन की 35 बालिकाओं को 50 हजार रूपये प्रति लाभार्थी की दर से एफडी दी गयी। 50 निराश्रित महिलाओं को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 20 हजार रूपये प्रति लाभार्थी की दर से आर्थिक सहयता के चैक दिये गये। अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम द्वारा रोजगार सृजन हेतु 11 लाभार्थियों की स्वीकृति प्रदान की गयी।


बहुद्देशीय शिविर में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी विनीत तोमर, समाज कल्याण के निदेशक मेजर योगेन्द्र यादव, समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी, सहायक निदेशक गन्ना धर्मवीर सिंह,  हरेन्द्र सिंह लाडी, अंकुर अग्रवाल, विजयपाल सिंह, बीके जोशी, महिपाल सिंह यादव, सुबोध गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

To Top