हल्द्वानी: प्रदेश के रोडवेज बसों के पहिए अन्य कुछ राज्यों के लिए फिलहाल तो चलने से रहे। खासकर कुमाऊं से देहरादून तक के लिए भी बसों का संचालन नही शुरू हो सकेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड परिवहन निगम को अनुमति देने से इंकार कर दिया है। ऐसे में कुमाऊं के यात्रियों के लिए दून जाने का एकमात्र विकल्प बस ट्रेन ही रह गया है।
दरअसल जब से उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्यों की बसों के अपने प्रदेश में संचालित होने पर रोक लगाई है। उत्तराखंड को खासा परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। इसी कारण से हल्द्वानी व दून के बीच बसों का संचालन भी बंद है। बता दें कि जसपुर से लेकर हरिद्वार के बीच 110 किमी का सफर तय करने के लिए उत्तर प्रदेश से होकर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा कुमाऊं व गढ़वाल मंडल की बसें सिर्फ अपने क्षेत्र में चल रही है। कुमाऊं मंडल की बसों का लास्ट स्टाप जसपुर बार्डर तक है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में उपनल ने निकाली 100 से ज्यादा भर्ती, एक क्लिक पर करें अप्लाई
आपको बता दें कि हाल ही में निगम द्वारा सभी डिपो से दून, हरिद्वार व ऋषिकेश रूट पर चलने वाली बसों का आंकड़ा भी मांगा गया था। जिसके बाद उप्र परिवहन विभाग से बसों के संचालन की परमिशन मांगी गई। मगर फिलहाल परमिशन नहीं मिल सकी है। उत्तर प्रदेश का कड़ा रुख कोरोना संक्रमण को देखते हुए ही है, ये तो साफ है। लेकिन अनुमति न मिलने से दून जाने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लगी है।
कुछ दिन पहले आए अपडेट के अनुसार यही बात सामने आई थी अब शायद जल्द ही बसों को संचालन शुरू हो जाएगा। मगर विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में अब केवल ट्रेन ही एकमात्र यात्रा का ऑप्शन बचता है। लाजमी है कोरोना के मामले अब कम होने को आए तो बसें नहीं चल पा रही हैं। हिस्से परिवहन निगम को नुकसान हो रहा है। स्टेशन इंचार्ज रवि शेखर कापड़ी ने बताया कि गुरुवार को हल्द्वानी डिपो की बसों की कमाई एक लाख तक पहुंच गया। कोविड कफ्र्यू के बाद पहली बार ऐसा हुआ होगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के राशनकार्ड धारकों के लिए नया अपडेट, चीनी को लेकर जारी हुए निर्देश
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: वीडियो कॉल कर परिवार को दी थी सुसाइड की धमकी,जंगल में मिला युवक का शव, सनसनी