Dehradun News

उत्तराखंड: फर्जी रिपोर्ट से हो रही थी सीमा में एंट्री, कैबिनेट मंत्री ने बॉर्डर पर पहुंचकर पकड़ी गड़बड़ी

उत्तराखंड: फर्जी रिपोर्ट से हो रही थी सीमा में एंट्री, कैबिनेट मंत्री ने बॉर्डर पर पहुंचकर पकड़ी गड़बड़ी

ऋषिकेश: शासकीय प्रवक्ता, क्षेत्रीय विधायक और सरकार में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल बड़े एक्शन में दिखे। अचानक ही मुनिकीरेती चेकपोस्ट पर धमक कर मंत्री ने जांच के दौरान एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ ली। दरअसल यहां सीमा पर फर्जी रिपोर्ट के बल पर भी प्रवेश हो रहा था। जिसे मंत्री ने भनक लगने के बाद पकड़ लिया। उन्होंने कहा है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

दरअसल टिहरी जिला प्रशासन जनपद की सीमाओं पर कोविड जांच के लिए चेक पोस्ट बनी है। आदेश हैं कि बिना नेगेटिव रिपोर्ट के कोई अंदर नही आ सकेगा। ऐसे में चेकिंग पूरी मुस्तैदी के साथ हो रही है। मगर बीते कुछ समय से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तपोवन चेक पोस्ट पर सीआरएल लैब की रिपोर्ट पर कई लोग यहां प्रवेश कर रहे हैं, जबकि इस लैब को आरटीपीसीआर जांच करने की अनुमति तक नहीं है।

मामले की भनक लगने और निरीक्षण के इरादे से शुक्रवार दोपहर को नरेंद्र नगर क्षेत्र के विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल खुद जांच करने ढाल वाला स्थित चेक पोस्ट पर आ पहुंचे। हालांकि मौके पर उस वक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद नहीं थी। यहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो इस तरह की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का काम करता है।

इसके अलावा तमाम अव्यवस्थाएं देख कृषि मंत्री नाराज दिखे। कृषि मंत्री ने फौरन पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर रविंद्र कुमार चमोली और प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी को तत्काल संबंधित लैब में जाकर जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मंत्री ने कहा है कि इस मामले में दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फेसबुक पर दोस्ती, व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल, कुछ इस तरह युवती ने ठग लिए हजारों रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड CM का फैसला,दिवंगत पत्रकारों के परिवार को मिलेगी 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता

यह भी पढ़ें: पूर्व में हल्द्वानी के SDM रहे एपी बाजपेई को मिली नई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को झटका,6 जून तक कार्य बहिष्कार करेंगे ये स्वास्थ्य कर्मी

यह भी पढ़ें: लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं पूर्ति विभाग, दो सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द

To Top