देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद से एक और गंभीर मामला सामने आया है। बीते दिनों ही एक शिक्षक को शराब पीकर क्लास में आने के चलते निलंबित किया गया था। अब मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जनता इंटर कॉलेज सुरखेत के 2 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। जिन पर आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में लड़कियों के कमरे में प्रवेश किया और उनके साथ छेड़छाड़ की।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने स्कूल के प्रिंसिपल को एक निलंबन पत्र सौंपा है। जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि आपके विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक 15 मार्च के अनुसार पता चला है कि 1 मार्च से 7 मार्च तक एनएसएस कैंप के दौरान 2 शिक्षकों ने सारी हदें पार कर दी।
Uttarakhand | Chief Education Officer of Pauri suspends two teachers of Janata Inter College Surkhet, Satish Chandra Shah and Dr Ramesh Bhandari for allegedly entering girls’ room after getting inebriated at a camp and molesting them. pic.twitter.com/s56xLwMHix
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2022
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्हें अवगत कराया गया है कि 4 मार्च की रात 9:00 बजे विद्यालय की हिंदी प्रवक्ता सतीश चंद्र शाह और भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता रमेश भंडारी शराब के नशे में लड़कियों के कक्ष में जब उसे और उनके साथ छेड़खानी की। जो कि कर्मचारी आचरण नियमावली द्वारा प्रतिपादित नियम 4 का उल्लंघन है।
बता दें कि इसी हेतु दोनों शिक्षकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एकेश्वर में संबंध किया जाता है। वाकई यह बहुत हैरानी और घबराहट वाली बात है कि उत्तराखंड में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।