Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोहरे और बारिश के साथ हिमपात हो सकता है, मौसम विभाग का नया अपडेट


Uttarakhand Weaher Update: Temperature Change: Rainfall & Snowfall Prediction:

मौसम में आ रहे लगातार बदलाव से पूरे प्रदेश में अलग-अलग मौसम देखने को मिल रहा है। कुछ जगह यह अतरंगी मौसम सैलानियों को लुभा रहा है तो कहीं लोगों से शिकायत भी सुनने को मिल रही है। शिकायत ऐसी कि दिन में तो धुप है लेकिन सुबह शाम ठिठुरन भी उतनी ही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश में ठण्ड बढ़ने के साथ-साथ बारिश और कोहरे की भी आशंका जताई है। जी हाँ, पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होते ही उत्तराखंड का तापमान सामान्य से दो तीन डिग्री ज्यादा लुड़कने के आसार हैं। हरिद्वार और जिला उधम सिंह नगर के कई क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप होने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है।

Join-WhatsApp-Group

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि कोहरे को हलके में लेने की भूल ना करें। यातायात के समय अपनी व अगले की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। दिन में तेज धुप जहाँ मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का अहसास करा रही है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में यही धुप राहत पहुंचा रही है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम सामान्य है लेकिन दिन के मुकाबले सुबह और शाम अच्छी खासी सर्दी महसूस की जा सकती है। लेकिन पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होते ही जो यह शुष्क मौसम है उसमें भी तरी आ जाएगी। यानी कई मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। साथ ही बारिश के बाद तापमान में गिरावट से कई पर्वतीय क्षेत्रों में जल्द ही बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 29 नवम्बर के बाद पूरे उत्तराखंड में सर्दी का असर देखा भी जाएगा और पिछले वर्ष से ज्यादा महसूस भी किया जाएगा।

बता दें कि मौसम विभाग पहले भी पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने के बाद से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट का अंदाजा लगा चुका है। जहां एक तरफ यह खबर पर्यटन स्थलों में रहने व रोजगार करने वालों के लिए खुशी की बात है तो वहीं यातायात पर भी इसका असर पड़ना स्वाभाविक है। दक्षिण के कई राज्यों में पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने के बाद से कई गुना अधिक बारिश देखने को मिली है। उत्तराखंड सरकार ने भी आपदा से निपटने व बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। यानी सरकार और मौसम विभाग की तैयारी पूरी है अब बस उत्तराखंड के लिए पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने का इंतजार किया जा रहा है।

To Top