हल्द्वानी:शहर के नगर निगम के हर वक्त शहर को साफ रखने के दावे करता रहा है।अधिकारी शहर में हो रही गंदगी पर जनता की लापरवाही को दोष देते है। लेकिन इस बार अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत खरीदे गए हजारो डस्टबिन खराब होने की कगार में पहुंच गए हैं। लापरवाही का आलम ये है कि नगर निगम का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इनकी सुध लेने को तैयार नहीं। दरअसल नगर निगम द्वारा सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए 52 लाख रुपए की लागत से 86 हजार डस्टबिन खरीदे थे जो कि 1 साल से टनकपुर रोड में नगर निगम के कैंपस में खुले आसमान के नीचे में पड़े हैं।
बरसात और धुप के चलते ज्यादातर डस्टबिन अब खराब हो चुके हैं और पैसा लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। जो कूड़ेदान शहर की गंदगी साफ करने के लिए आए थे वो खुद कूडा बनते दिख रहे हैं।
https://youtu.be/dzZ8hD6ZPiY
वहीं जब नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया द्वारा इस बारे में जानकारी ली गई तो नगर आयुक्त को अपने विभाग की संपत्ति के बारे में जानकारी ही नहीं थी। हालांकि इस बारे में बताए जाने पर नगर आयुक्त ने संज्ञान लेने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।