Dehradun News

उत्तराखंड में भी वायरल हुआ बसपन का प्यार गाना, पहाड़ी वर्जन को कुछ ही दिन में मिले लाखों व्यूज

उत्तराखंड में भी वायरल हुआ बसपन का प्यार गाना, पहाड़ी वर्जन को कुछ ही दिन में मिले लाखों व्यूज

देहरादून: इंटरनेट की पावर हर बार चौंका कर रख देती है। हाल ही में सोशल मीडिया सेंसेशन बने सहदेव दिरदो को ही देख लीजिए। इस बच्चे के द्वारा गाया गया गाना “बसपन का प्यार” किस कदर वायरल हो गया। बहरहाल अब इसका पहाड़ी वर्जन भी यूट्यूब पर लांच हो गया है।

बसपन का प्यार नामक गाने ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला निवासी सहदेव दिरदो को रातों रात सोशल मीडिया स्टार बना दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भी सहदेव से मिलकर उनका गाना सुना।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड के पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त पर वायरल हुआ हॉकी दिग्गज पी श्रीजेश का अंदाज,देशभक्ति गीत से करते हैं ऊर्जा का संचार

बता दें कि एमजी कंपनी ने सहदेव को 21 हजार रुपए का चेक दिया तो वहीं मशहूर रैपर बादशाह ने उनके साथ गाना लांच किया। जिसे अबतक लाखों लोग सुन चुके हैं। जो अब भी ट्रेंडिंग पर चल रहा है।

अब उत्तराखंड में भी बसपन का प्यार गाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद उत्तराखंड के युवा लोकगायक सौरव मैठाणी ने बचपन का प्यार का पहाड़ी वर्जन ‘बालपन का प्यार मेरू भूल न जई तू’ यू-ट्यूब पर रिलीज कर दिया है।

हाल ही में रिलीज हुए गीत के पहाड़ी वर्जन को करीब एक लाख 47 हजार व्यूज मिल चुके हैं। तीन मिनट 44 सेकंड के इस गीत को सौरव मैठाणी ने आवाज दी है। जबकि इसके डायरेक्टर आशुतोष जोशी हैं।

सौरव ने बताया कि सहदेव के गाने को गढ़वाली वर्जन देने की कोशिश की। दर्शकों ने इस पर गीत बनाने का अनुरोध किया। बताया कि सितंबर तक इस गीत का वीडियो रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड राज्य में भी लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी चोरगलिया: नाले में बह गई दरोगा की कार,गनीमत रही कि एन वक्त पर शीशा तोड़ दिया…

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस को सलाम, इन जांबाजों को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी और अनु कुमार का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में चयन

To Top
Ad