हल्द्वानी: उत्तराखंड के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा की सरकार एमबीबीएस में दाख़िला लेने वाली मजदूरों की बेटियों के लिए एक नई योजना शुरू करने जा रही है | इस योजना के तहत एमबीबीएस की आधी फीस उत्तराखंड भवन व अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देगा | उन्होने कहा की राज्य सरकार मजदूरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है |
हरिद्धार रोड स्थित होटल में राष्ट्रीय उद्यमिता एवम लघु व्यवसाय विकास संस्थान की ओर से आयोजित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण का उन्होने उद्घाटन किया | इस मौके पर उन्होने कहा मजदूरी पर आश्रित महिलाओं को प्रसव के लिए दस हज़ार ,बेटी के विवाह के लिए 51 हज़ार अनुदान,उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति ,मिस्त्री ओर प्लम्बर का कार्य करने वाले मजदूरों के लिए 10 हज़ार तक के यंत्र मुफ्त उपलब्ध कराने के साथ घर बनाने के लिए चार फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाएगा |
मजदूरों को सोलर लाइट ओर उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर मिलने पर चूल्हा भी मुहैया कराया जा रहा है | इस प्रशिक्षण में जिले की 100 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा | जिसमे सिलाई,कढ़ाई,आर्ट,जूट बैग,अचार व मुरब्बा बनाना सिखाया जाएगा |