हल्द्वानी: उत्तराखण्ड अंडर-16 टीम के चयन की तरफ पहला कदम बधुवार को बढ़ाया गया। उत्तराखण्ड क्रिकेट कंसन्सेस कमेटी की इकाई जिला क्रिकेट एसोसिएशन नैनीताल के कैंप कार्यालय में अंडर-16 आयु वर्ग की क्रिकेट टीम के चयन हेतु 156 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया। पहले दिन पंजीकरण के लिए युवा खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन नैनीताल के ज्वाइंट सेक्रेटरी व यूसीसी द्वारा नामित दान सिंह भंडारी ने बताया कि 6 सितम्बर को भी कालाढूंगी रोड मुखानी स्थित डीके स्पोर्ट्स में पंजीकरण सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ओपन रहेंगे।
इस प्रक्रिया के बाद कमलुवागांजा स्थित हिमालयन क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों का ट्रायल 7 से 9 सितंबर को लिया जाएगा। बता दें कि उत्तराखण्ड की अंडर-16 टीम के चयन के लिए देहरादून में इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश की अंडर-16 टीम में खेलने का मौका मिलेगा। नैनीताल जिले में पंजीकरण की प्रक्रिया दान सिंह भंडारी की देखरेख में की जा रही है।