Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: आंचल दूध के बढ़े दाम, प्रति आधा लीटर एक रुपए ज्यादा देना होगा


Haldwani news: Aanchal milk price: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी की जेब पर एक बार फिर से मंहगाई की मार पढ़ी है। नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं ने आंचल दूध के दामों में वृद्धि की है। 10 जून से दूध की दरों को बढ़ा दिया गया है। और अब आंचल का दूध एक रुपये प्रति आधा लीटर महंगा मिलेगा। अमूल के बाद उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन ने चार जिलों में आंचल दूध की कीमत में एक रुपये की बढ़ोतरी की है। सहकारी समितियों की ओर से लंबे समय से बाजार में पैक्ड दूध की कीमत बढ़ाने की मांग की जा रही थी। ( Aanchal milk price increased )

इतने रुपये महंगा हुआ दूध

फेडरेशन के प्रबंध निदेशक एवं दुग्ध विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा ने आदेश जारी किए। नैनीताल जिले में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये, जबकि स्टैंडर्ड मिल्क 500 एमएल के दाम 28 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये और वहीं गाय का दूध 500 एमएल 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये किया गया। ( Aanchal milk price increased in naintal district )

Join-WhatsApp-Group

इन जिलों में भी महंगा हुआ दूध

ऊधमसिंह नगर जिले में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 57 रुपये से 58 रुपये, स्टैंडर्ड मिल्क 500 एमएल की कीमत 29 रुपये की जगह 30 रुपये और टौंड मिल्क 400 एमएल 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये किया गया। अल्मोड़ा जिले में टौंड मिल्क 400 एमएल में एक रुपये की बढ़ोतरी कर 23 रुपये किया गया। हरिद्वार में डबल टौंड मिल्क 500 एमएल की कीमत 24 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये किया गया। फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने बताया, चार जिलों में आंचल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। अन्य जिलों में दूध के दाम पूर्व की भांति रहेंगे। ( Aanchal milk price increased in these district )

नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया बाजारों में मदर डेयरी और अमूल के दूध की कीमत बढ़ने के बाद आंचल दूध के दाम में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया अमूल और मदर डेयरी की तुलना में आंचल डेरी का दूध अभी भी सस्ता है। इसके अलावा पिछले महीने दूध उत्पादकों के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की गई थी। जिसकी भरपाई के लिए दूध के दामों में वृद्धि की गई है। मुकेश बोरा ने बताया कि लालकुआं आंचल डेरी में अति आधुनिक नई तकनीकी से नए दूध प्लांट की स्थापना की जा रही है। जहां प्लांट की कैपेसिटी रोजाना एक लाख लीटर से अधिक दूध पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

To Top