Nainital-Haldwani News

कैंची में मेला और पैक हुआ नैनीताल, दिल्ली और बरेली के लिए चलानी पड़ी EXTRA बसें


Nainital news: सरोवर नगरी की सुंदरता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां की सुंदरता का हर कोई दीवाना है। सरोवर नगरी में हर दिन कई हजारों पर्यटक आते हैं। जो यहां की सुंदरता के कायल हो जाते हैं। यहां के सुंदर पहाड़ और नैनीझील को देखने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहां आते हैं। नैनीताल में पर्यटन सीजन की शुरुआत होते ही प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। वीकेंड में तो  पर्यटकों की संख्या दो गूना ज्यादा नैनीताल पहुंच रही है। इसके चलते तल्लीताल रोडवेज स्टेशन पर बसों में पर्यटकों को सीट नहीं मिल रही है। आलम ये है कि बस में सीट के लिए मारामारी तक नौबत आ गई है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, पर्यटकों की संख्या बढ़ने से सीट के लिए पर्यटक बस में खिड़की और दरवाजों से चढ़ते नजर आए। इसी बीच दो पर्यटकों में सीट को लेकर मारपीट हो गई। ( Tourist fight over seat in bus in nainital )

मारपीट कर रहें पर्यटक हुए फरार

देखते ही देखते विवाद बढ़ गया जिसके बाद विवाद को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने डंडे चलाए जिससे वहां भगदड़ मच गई। इसी बीच मारपीट कर रहें पर्यटक वहां से भाग निकले। रविवार को वीकेंड के खत्म होते ही पर्यटक अपने राज्यों को वापस लौटने लगे। पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली रूट पर 12 और बरेली रूट पर तीन अतिरिक्त बसों को भेजा। कैंची धाम दर्शन करने आए पर्यटक भी बाबा के दर्शन करने के बाद सरोवर नगरी पहुंच रहे हैं। जिसके चलते यात्रियों को बसों में सीट नहीं मिल रही है। एआरम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि नैनीताल रूट पर भी यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया है। उत्तराखंड में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटकों को बसें नहीं मिलने पर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ( Tourist did not get seats in busses )

Join-WhatsApp-Group
To Top