Pauri News

देवभूमि का देश के सपूत को सम्मान, पौड़ी में स्थापित होगी पहले CDS बिपिन रावत की प्रतिमा


देहरादून: भारत के पहले सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा को पौड़ी जिले में स्थापित करने की तैयारी कर ली गई है। देश के पहले सीडीएस की प्रतिमा को कंडोलिया में स्थापित किया जाएगा। उनकी प्रतिमा के पास 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम डॉक्टर आशीष चौहान की पहल पर उनकी प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है।

स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत मूल रूप से पौड़ी जनपद के द्वारीखाल विकासखंड के सैंण गांव के रहने वाले थे। वे साल 2020 में देश के प्रथम सीडीएस बने थे। दिसंबर 2021 में एक हेलीकाप्टर हादसे में उनकी मौत हो गई। उनकी याद में पौड़ी शहर के कंडोलिया स्थित व्यू प्वाइंट में प्रतिमा स्थापित किए जाने का प्लान है। इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

इस स्थान में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में जो भी प्रतिमा के पास पहुंचेगा तो उसे सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के बारे में पता चलेगा। प्रतिमा स्थल के पास ही सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लहराएगा, जो स्व. रावत की शौर्य गाथा का संदेश भी देगा। लोनिवि निर्माण खंड पाबौ ने आंगणन तैयार करने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। अब जल्द कंडोलिया में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

To Top