Uttarakhand News

देहरादूनः उत्कल एक्सप्रेस में बम सूचना से स्टेशन पर मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार


देहरादूनः राजधानी दून में तब हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना सामने आई। हरिद्वार से पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के सामने आते ही पूरे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। आरपीएफ और जीआरपी ने देहरादून से आने-जाने वाली ट्रेनों को पूरी तरह खोजबीन की। साथ ही संदिग्ध लोगों और सामान की भी तलाशी ली गई।

बता दें कि सोमवार को उत्कल एक्सप्रेस के एसी कोच में बगैर टिकट यात्रा कर रहे एक युवक ने ट्रेन में मौजूद जीआरपी एस्कॉर्ट को रुड़की के पास ट्रेन में बम होने की अफवाह फैला दी। इसके बाद रेलवे स्टेशन में मौजूद पुलिस औऱ रेलवे स्टाफ में हड़कंप मच गया। अफवाह सूनते ही ट्रेन को टपरी जंक्शन सहारनपुर पर खाली करा दी। औऱ करीब ढाई घंटे तक चैकिंग की। बम नहीं मिलने पर झूठी सूचना देने वाले आरोपी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली की तरफ रवाना किया गया।

झूठी अफवाह की वजह से देहरादून आने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। देहरादून के एडिशनल स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर का कहना है कि शताब्दी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे की देरी से दून पहुंची।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड: पुलिस परेशान, सिर दर्द बनी FIR, लिखने में लगेगा एक हफ्ता

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः फिर छाई CPU, पिकअप और पांच लाख रुपये

यह भी पढ़ेंः नैनीतालः बेटी ने की खुदकुशी, लेकिन घरवालों ने बेटी का शव लेने से किया इनकार

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः दवा लेकर लौट रही दादी और पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दादी की हुई मौत

photo source-amar ujala

To Top