Uttarakhand News

कोरोना से जंग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने चार जिलों को दिए 6 करोड़ रुपए,दो विभागों को भी बांटा बजट


देहरादून: राज्य में कोविड-19 की गति को रोकने के प्रयासों में अब एक नई कड़ी जुड़ गई है। कोरोना से जंग में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चार जिलों के लिए करोड़ों का बजट जारी किया है। इतना ही नहीं कोरोना की रोकथाम के लिए आयुष विभाग व होम्योपैथिक विभाग को भी धनराशि जारी की गई है।

अपर सचिव वित्त अरुणेंद्र सिंह चौहान की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चमोली व ऊधमसिंहनगर जिले को एक-एक करोड़ जबकि बागेश्वर व रुद्रप्रयाग जिले को दो-दो करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है। बता दें कि उक्त धनराशि कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सीएम राहत कोष से दी गई है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: बेरीनाग में नगर पंचायत के कर्मचारी की बदली किस्मत, Dream 11 पर जीते 1 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने हर जिले में कैबिनेट मंत्रियों की तैनाती की, पूरी लिस्ट देखें

इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से आयुष और होम्योपैथिक विभाग को बजट जारी कर दिया है। आयुष विभाग को 4.64 करोड़ व होम्योपैथिक विभाग को 1.18 करोड़ की राशि दी गई है। इस बारे में बकायदा वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

बता दें कि पिछले साल भी कोरोना काल में आयुष और होम्योपैथिक विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष किट व आर्सेनिक एल्बम दवाईयां फ्री में वितरित की गई थी।

सरकार द्वारा आयुष विभाग को उक्त धनराशि आयुष किट खरीदने, आयुष हेल्प डेस्क स्थापित करने और कोविड सुरक्षा सामग्री के लिए दी गई है जबकि होम्योपैथिक विभाग को आर्सेनिक एल्बम 30 दवा वितरण करने के लिए सीएम राहत कोष से 1.18 करोड़ की राशि दी गई है। बता दें कि इसके साथ ही सरकार ने दोनों विभागों को कोरोना रोकथाम हेतु काम पर लग जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: भविष्य में चारधाम यात्रा पर विचार किया जायेगा, पहले कोरोना से निपटना जरूरी:सतपाल महाराज

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: देहरादून, दिल्ली, लखनऊ समेत कई ट्रेन हुई कैंसल, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 6 हजार से ज्यादा केस सामने आए, केवल एक जिले में 100 से नीचे रहे मामले

यह भी पढ़ें: विभाग की ओर से आदेश जारी,वीडीओ और ग्राम प्रधान को रोजाना करना होगा ये काम

To Top