Haldwani Live
हल्द्वानीः उत्तराखण्ड के बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। राज्य सरकार ने कृषि विभाग में 280 पोस्ट पर Vacancy निकाली है। तीन साल के बाद कृषि विभाग में वेकेंसी निकली है। वहीं आयोग साल के अंत तक 3000 पोस्ट और निकालने जा रहा है।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि सहायक कृषि अधिकारी के लिए परीक्षाएं आयोग दिसम्बर तक करवाएगा। बता दें कि कृषि सहायक अधिकारी की इन पोस्ट के लिए 6 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे जिसकी डिटेल आयोग ने अपनी वेबसाइट, www.sssc.uk.gov.in , पर अपलोड कर दी है।
बता दें कि सहायक कृषि अधिकारी की इन 280 पोस्ट के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन बीएससी एग्रीकल्चर है। वहीं राज्य के युवाओं के लिए साल के अंत तक 53 विभागों के अलग- अलग पोस्टों पर आयोग Vacany निकालेगा। शिक्षा विभाग में 300 और समाज कल्याण विभाग में 200 वैकेंसी निकलने जा रहीं हैं। इसके साथ ही कनिष्ठ सहायक से लेकर ग्रेजुएशन लेवल और कंबाइन्ड कार्डर के लिए भी वेकेंसी दिसम्बर तक निकलेंगी।
280 post , agriculture department , bsc agriculture , december , EXAMS , government , jobs , post , qualification , registration , santosh badoni , unemployed , vacancy , website , youth , कृषि विभाग , क्वालिफिकेशन , जॉब , दिसम्बर , परीक्षा , पोस्ट , बेरोज़गार , राज्य , वेकेंसी , वेबसाइट , संतोष बडोनी , सरकार
To Top