देहरादून: राज्य के मैदानी इलाकों में डेंगू ने दहशत फैला दी है। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। गुरुवार को हल्द्वानी में छठी में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। ऐसा ही हाल देहरादून जिले में भी है जहां डेंगू से पार नहीं पाया गया है। शुक्रवार को ही डेंगू के चलते एक मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई। खबर के अनुसार मासूम और एक अन्य मरीज का ऋषिकेश स्थित एम्स में उपचार चल रहा था जहां उन्होंने दम तोड़ा। इसके अलावा राजधानी के श्री महंत इन्दिरेश और कैलाश अस्पताल में भी एक-एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए निजी अस्पतालों से सैंपल मंगाए हैं।
ऋषिकेश के तिलक मार्ग निवासी छह वर्षीय बच्चे की एम्स में मौत हो गई। डेंगू की पुष्टि होने के बाद बच्चे को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। तीमारदारों ने आरोप लगाया है कि रात में हालत गंभीर होने के बावजूद कोई वरिष्ठ चिकित्सक उसे देखने नहीं आया। ऋषिकेश में आदित्यानंद मार्ग निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की भी एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। मरीज की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। हालांकि, बताया जा रहा है कि मरीज कई और बीमारियों से भी पीड़ित था। एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने दोनों मरीजों की डेंगू से मौत की पुष्टि की है।
अजबपुरकलां निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग को जोगीवाला, हरिद्वार रोड स्थित कैलाश अस्पताल में शुक्रवार सुबह भर्ती कराया गया था। मरीज की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। शाम को उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भी पांवटा, हिमाचल प्रदेश निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उन्हें बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कार्डियेक अरेस्ट से शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। इस संबंध में सीएमओ डा. एसके गुप्ता ने बताया कि दोनों निजी अस्पतालों से एलाइजा जांच के लिए सैंपल और अन्य रिपोर्ट मंगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: डेंगू की चपेट में हल्द्वानी, बुधवार को 6 में पढ़ने वाले छात्र की मौत
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बस, ऑटो और टैक्सी चालक की हड़ताल, लोगों को हो रही है परेशानी
यह भी पढ़ें:हल्द्वानी लाइवः तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, पुलिस ने इस तरह बचाई जान
यह भी पढ़ें:दर्दनाक सड़क हादसाः बाइक रपटने से हल्द्वानी के छात्र की मौत
यह भी पढ़ें:50 रुपए की सब्जी के चक्कर में हल्द्वानी में युवक का कट गया 10 हजार का जुर्माना