Uttarakhand News

केदारबाबा से मिलने पहुंच रहा है तीर्थयात्रियों का सैलाब,हेली सेवा की बुकिंग लगभग पैक


हेली सेवा से केदारबाबा से मिलने पहुंच रहा है तीर्थयात्रियों का सैलाब, बुकिंग लगभग पैक
pc-https://www.thechardhamyatra.com/

देहरादून: हेली सेवाओं के शुरू होने के बाद केदारबाबा से मिलने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो पिछले 10 दिन में 9582 ने बाबा के दर्शन किए हैं। यह सभी हेली सेवा की मदद से केदारनाथ पहुंचे। बता दें कि इस वर्ष धाम के लिए आठ हेली कंपनियों द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा दी जा रही हैं। इस दौरान प्रतिदिन हेलीकॉप्टर की डेढ़ से दौ सौ शटल हो रही हैं।  कोरोना काल के चलते इस वर्ष लगभग सवा पांच माह बाद केदारनाथ के लिए नौ अक्तूबर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई। यहां ऐरो एविएशन, हिमालयन, थंबी, चिप्सन, क्रिस्टल, पवन हंस और पिनकल एविएशन के हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी, मैखंडा, बडासू, सिरसी और फाटा हेलीपैड से केदारनाथ के लिए प्रतिदिन सुबह छह से शाम पांच बजे तक तीर्थयात्रियों को सेवा दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अहम फैसला: बेटियों का भी होगा पिता की संपत्ति पर हक !

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: ISRO द्वारा हुई जांच, सेंसर्स बदलेंगे नैनीझील की तस्वीर, Welldone डीएम बंसल

सेवा शुरू होने के बाद से हेली सेवा लेने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आंकड़ों के अनुसार 9 से 18 अक्तूबर तक दस दिनों में आठ हेलीकॉप्टर द्वारा दो तरफा 1799 शटल की गई, जिसमें 9582 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे और दर्शन कर 9345 श्रद्धालु लौट चुके हैं।दूसरी ओर सोमवार को केदारनाथ में 3062 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:16 साल की नाबालिग छात्रा प्रेम प्रसंग के चलते खत्म की जीवनलीला

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब सरकारी कर्मियों का अब नहीं कटेगा एक दिन का वेतन, जारी हुआ आदेश

इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर मंदिर मार्ग तक भक्तों की लंबी लाइन लगी रही।  अभी तक सभी हेलीकॉप्टर कंपनियों को औसतन 60 से 70 फीसदी बुकिंग मिल गई है। हेलीकॉप्टर सेवा के सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंवार ने जानकारी दी कि सभी हेली कंपनियों को बड़ी संख्या में बुकिंग मिल रही है। कई कंपनियों के पास तो नवंबर पहले सप्ताह तक की एडवांस बुकिंग भी आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जानलेवा कुट्टू का आटा, सेवन करने वाले 115 हॉस्पिटल में भर्ती

यह भी पढ़ें: बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस आगे आई, DIG जोशी की शानदार पहल

To Top