जब कुछ गलत होता है तो लोग पुलिस की सहायता लेते हैं। अपनी सुरक्षा के लिए उनके पास पहुंचते है लेकिन रुड़की कोतवाली में जो सामने आया है उसने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। एक युवती ने कोतवाली में एक दरोगा पर धमकी देना का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि वो पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची थी। युवती के कोतवाली पर पहुंचे ही हंगामा हो गया। महिला सिपाहियों ने किसी तरह युवती का शांत कराया।
खबर के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली की रहने वाली एक युवती सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के चलते ज्वालापुर आई थी। उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई और वह उसके साथ रुड़की पहुंची। उस लड़की ने युवती के साथ अच्छे से व्यवहार किया और विश्वास जीत लिया। लड़की ने दिल्ली निवासी युवती की ओक युवक से मुकालात कराई। उसने कहा कि वह लड़के को जानती है। वह लड़के के साथ चले गई।
दिल्ली निवासी युवती ने आरोप है कि युवक ने रात में उसके साथ गलत हरकत की।शोर मचाने पर उसने धमकी दी। और उसे एक कमरे में छोड़कर फरार हो गया। युवती ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि इस दौरान कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने युवती की शिकायत सुनने की बजाए उल्टा उसे धमकाया और उसे बाहर निकलने की बात कही।
इससे नाराज युवती ने कोतवाली में हंगामा कर दिया। इस मामले की जानकारी कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के पास पहुंची उन्होंने युवती की शिकायत सुनी। उन्होंने युवती को आश्वासन दिया कि हरसंभव मदद की जाएगी। इसके बाद जाकर युवती शांत हुई। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।