Uttarakhand News

उत्तराखंड में दिल दहला देने वाला हादसा, 3 दिन बाद खाई में मिला शिक्षक का शव


नैनीतालः पिथौरागढ़ से एक दुखद घटना सामने आ रही है। जहां पिथौरागढ़ के बेरीनाग में तीन दिन से लापता शिक्षक का शव खाई में पड़ा मिला। शिक्षक की कार हादसे का शिकार हो गई थी। परिवारवाले तीन दिन से शिक्षक के घर लौटने का इंतजार कर रहे थे। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पर मंगलवार को शिक्षक के मौत की खबर सामने आई।

बता दें कि हादसे का शिकार हुए शिक्षक का नाम मनमोहन सिंह खनका है। उनकी कार बेरीनाग की पौसा पोस्तोला रोड के पास खाई में पड़ी मिली। मनमोहन सिंह खनका राजकीय हाईस्कूल संगौड में टीचर के रूप में कार्यरत थे। परिवारवालों ने बताया कि मनमोहन पिछले कई दिन से गायब थे। उनके बारे में कुछ पता नहीं चला। फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। बाद में परिवारवालों ने बेरीनाग थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मंगलवार को पौसापोस्ताला मोटर मार्ग पर कुछ लोग बकरियां चराने गए हुए थे। इसी दौरान उन्हें खाई में एक ऑल्टो कार पड़ी दिखी। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से शव को कार से बाहर निकाला। मृतक कि शिनाख्त शिक्षक मनमोहन के रूप में हुई। शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मनमोहन के पिता पूर्व सैनिक हैं। मनमोहन दो बहनों के एकलौते भाई थे।


To Top