Uttarakhand News

उत्तराखंड: टिकट से ज्यादा महंगा पड़ रहा है क्वारंटाइन नियम, 80 से ज्यादा टिकट कैंसल


देश में सोमवार से हवाई सेवा शुरू हो गई है। पहले दिन 532 उड़ाने उड़ी जिनमें 39231 यात्रियों ने सफर किया जबकि 630 उड़ाने रद्द हुई। हवाई सेवा यात्री करने वालों के लिए एक क्वारंटाइन का नियम बनाया गया है। यात्रा पूरी करने के बाद यात्रियों को एक हफ्ते के लिए होटल में क्वारंटाइन होना पड़ेगा और इसका खर्चा उन्हें खुद ही देना होगा। इसके बाद उन्हें एक हफ्ते के लिए होम क्वारंटाइन का नियम भी फॉलो करना होगा।

इस बोझ का असर मंगलवार को सामने आया। मंगलवार को दिल्ली से देहरादून व पंतनगर के लिए 54 टिकट बुक हुए थे, जिनमें 52 यात्रियों ने बुकिंग रद्द करवा दिए। जबकि पंतनगर से देहरादून व दिल्ली के लिए 39 टिकट बुक हुईं, जिनमें से 33 बुकिंग कैंसिल हुई है। इसे देखते हुए एयर इंडिया को इस हवाई मार्ग पर फ्लाइट निरस्त करनी पड़ी। यात्री क्वारंटाइन में लगने वाले रुपए को बचाने के लिए अपनी टिकट रद्द कर रहे हैं। स्वयं के खर्चे पर क्वारंटाइन किए जाने से सभी यात्रियों में रोष व्याप्त है। 

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच पूर्व संचालित एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार से शुरू हुई थी। इसमें दिल्ली से मात्र तीन यात्रियों ने ही सफर किया और पंतनगर से आठ यात्रियों ने देहरादून के लिए उड़ान भरी थी। वहीं मंगलवार को स्पाइसजेट दिल्ली से देहरादून 41 यात्री आए और 34 यात्री वापस गए। स्पाइस जेट का विमान सुबह 8:00 बजे पहुंचा। सभी 41 हवाई यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

बता दें कि पंतनगर से देहरादून का किराया जहां मात्र छह सौ से एक हजार रुपये के बीच है, वहीं देहरादून से दिल्ली के बीच दो से तीन हजार रुपये है। लेकिन राज्य द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन के नियम के चलते यात्री टिकट कैंसल करवा रहे हैं। वहीं जिन राज्यों में होम क्वारंटीन की व्यवस्था की गई है, वहां हवाई सेवाएं सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं।

To Top