हल्द्वानी: रोजगार का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर हैं। राज्य सरकार का एक फैसला देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में रोजगार पैदा करेगा। खबरों की मानें तो एफडीआई के तहत अमेरिका की विख्यात कंपनी वॉलमार्ट इंडिया उत्तराखण्ड में पहली बार अपने रिटेल स्टोर खोलेगी। राज्य सरकार ने वॉलमार्ट को तीन शहरों में स्टोर खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। स्टोर खोलने के लिए हल्द्वानी और हरिद्वार में जमीन का चयन हो गया है। वहीं राजधानी देहरादून में रिटेल स्टोर खोलने के लिए 4 एकड़ जमीन देखी जा रही है। कहा जा रहा है कि तीनों रिटेल स्टोर में करीब 180 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। यह निवेश राज्य के तीन शहरों में रोजगार ( 2 हजार स्थानीय लोगों ) के अवसर प्रदान करेगा।
उद्योग विभाग की प्रमुख सचिव मनीषा पंवार ने जानकारी दी कि वॉलमार्ट इंडिया एफडीआई के तहत उत्तराखंड में रिटेल स्टोर में निवेश करने वाली है। यह निवेश स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। वहीं, उत्तराखंड के उत्पादों को ग्लोबल मार्केट उपलब्ध होगा। रिटेल स्टोर में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को ही रोजगार दिया जाएगा।
बता दें कि बृहस्पतिवार को वॉलमार्ट इंडिया के आनंद विजय झा ने सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार से मुलाकात की और उत्तराखंड में तीन रिटेल स्टोर पर निवेश व रोजगार की जानकारी दी। देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में रिटेल स्टोर खुलने से छोटे-छोटे दुकानदार वॉलमार्ट से माल खरीदने की सुविधा मिल पाएगी।
इसके अलावा रिटेल स्टोर के लिए वॉलमार्ट 25 प्रतिशत उत्तराखंड के उत्पाद ही खरीदेगी। इस लिस्ट में आर्गेनिक कृषि व बागवानी, शहद, ऐरोमेटिक, पारंपरिक अनाज मंडुवा, झंगोरा, राजमा, दुग्ध उत्पादों समेत अन्य उत्पादों को ग्लोबल स्तर पर मार्केट उपलब्ध होगा। इसके अलावा सरकार ने राज्य में रोजगार बढ़ाने के लिए ऊधमसिंह जिला औद्योगिक और कृषि क्षेत्र होने से रुद्रपुर या काशीपुर में भी एक रिटेल स्टोर खोलने का प्रस्ताव वॉलमार्ट के सामने रखा है। बैठक में कृषि, बागवानी, आर्गेनिक बोर्ड, एकीकृत आजीविका मिशन, एमएमएमई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
सरकार का ये कदम कुछ हद तक रोजगार का इंतजार कर रहे लोगों को राहत देगा। वॉलमार्ट के राज्य में स्टोर खोलने से कई अन्य बढ़ी कंपनियां भी उत्तराखण्ड में व्यापार स्थापित करने के लिए आकर्षित होंगी। इसके अलावा राज्य में हो रहे उत्पादों को भी एक मार्केट मिल सकेगा।
पति को पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में चला पता, तो पति ने उठा दिया यह बड़ा कदम
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान से खुशखबरी, हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने बनाई टीम इंडिया में जगह
यह भी पढ़ें:उत्तराखण्ड में एक और हादसा, लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हैलीकॉप्टर क्रैश
यह भी पढ़ें उत्तराखंडः ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, युवती की हुई मौत, युवक घायल
यह भी पढ़ें:प्रेमी के साथ घर के सामान लेकर भागी तीन बच्चों की मां, पति को ऐसे दिया चकमा
–