Uttarakhand News

उत्तराखंडः सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत,एक साल पहले हुई थी शादी


देहरादूनः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसों के वजह से कई लोगों को अपनी जिदंगी गंवानी पड़ती है। अजबपुर फ्लाईओवर पर बाइक के डिवाइडर के टकराने से सेना के जवान की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी घायल हो गई। जवान ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन डिवाइडर से टकराकर वह भी टूट गया। सिर में गंभीर चोट के चलते जवान की मौत हो गई। जवान की एक साल पहले ही शादी हुई थी। 

बता दें कि डोईवाला के दूधली नागल निवासी सैनिक नरेश कुमार गुरुंग (25) इन दिनों छुट्टी पर गांव आया हुआ था। बुधवार दोपहर को वह पत्नी ज्योति गुरुंग को बाइक पर बैठाकर रिस्पना पुल की तरफ से आईएसबीटी जा रहा था। अजबपुर फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। और बाइक सीधे डिवाइडर से टकरा गई। जवान ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन डिवाइडर से टकराने के कारण वह टूट गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। पत्नी ज्योति के हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट लगी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया गया।

नेहरू कालोनी थाना प्रभारी दिलबर नेगी का कहना है कि सिर में आई गंभीर चोट से नरेश की मौत हुई। नरेश की एक साल पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

ps-amarujala

To Top