देहरादून: लोकसभा चुनाव की तारीखे सामने आने के बाद हलचल तेज हो गई है। लोकसभा सीट को लेकर खींचतानी का सिलसिला शुरू हो गया है। सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर गहरा मंथन कर रही है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखण्ड से एक खबर सामने आ रही थी कि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सतपाल महाराज भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। कहा जा रहा था कि वो अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे है। इस मामले में खुद मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वो भाजपा में ही बनें रहेंगे।
मैंने अपनी पत्नी अमृता या परिवार में किसी के लिए टिकट नही मांगा।मैं बीजेपी के लिए प्रचार करूंगा और इस संबंध में मेरी जेटली जी से भी मुलाकात हुई है। उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने वाली बात को केवल अफवाह करार दिया। सतपाल महाराज ने कहा कि राहुल गांधी की 16 को रैली है, इसलिए भीड़ जुटाने के लिए शोशेबाजी और अफवाह फैलाई जा रही हैं कि बीजेपी का कोई नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहा है। मैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा और मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। जिन्होंने मेरे नाम पर पोस्टर्स लगवाये कि मैं कांग्रेस में जा रहा हूं।’
जानकारी दे दें कि काफी दिनों से अटकलें थीं कि सतपाल महाराज बीजेपी छोड़ रहे हैं। कहा जा रहा था कि वे अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे। इस संबंध में उत्तराखंड के सीएम से भी खटपट चल रही है। महाराज का कहना है कि वे पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए देशभर में प्रचार करेंगे।