Uttarakhand News

उत्तराखंड: BJP महामंत्री पाए गए कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले पहुंचे थे भीमताल


हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले सरकारी कार्यालय और अन्य स्थानों से भी सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों में हल्द्वानी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और नैनीताल जिला अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनों ही नेताओं ने कुछ दौरे किए थे और बैठक में भी हिस्सा लिया था। सुरक्षा के लिहाज से संपर्क में आए अन्य का पता लगाया जा रहा है और हल्द्वानी स्थित भाजपा कार्यालय को भी 15 दिनों के लिए बंद किया गया है।

भाजपा नेता और कोरोना वायरस से जुड़ा एक और मामला सामने आ रहा है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक कुलदीप कुमार और उनके साथी में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को कोविड अस्पातल में भर्ती करा दिया है। जानकारी के मुताबिक भाजपा के प्रदेश महामंत्री 11 जुलाई को भीमताल में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल नैनीताल जिलाध्यक्ष सहित एक प्रदेश प्रवक्ता में 18 जुलाई को संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद वे अपने अगले सभी कार्यक्रम निरस्त कर घर लौट गए थे। इसके बाद वह होम क्वारंटाइन भी हुए थे। गुरुवार को उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया।

Join-WhatsApp-Group

इस बारे में उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डा. प्रदीप चौहान ने बताया कि रेपिड एंटीजन टेस्ट में पूर्व विधायक सहित उनके साथी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। भीमताल से लौटते हुए पूर्व विधायक के साथ उनके वाहन में उनके बेटे सहित कुल चार लोग सवार थे। जिनमें दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दो लोगों की शुक्रवार को जांच की जाएगी। इसके साथ ही परिजनों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

To Top