Uttarakhand News

मातम में बदली खुशियां, Kashipur में युवक ने वृद्ध के जड़े कई घूंसे, हुई मौत


Kashipur: अक्सर देखा गया है कि मामूली विवाद के वजह से लोगों को अपनी जांन गवानी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला Kashipur के खड़कपुर से सामने आया है जिसने पुरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मामूली विवाद को लेकर हुई हाथापाई में एक वृद्ध की मौत हो गई। इसके Kashipur के गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

बता दें कि जिला मुरादाबाद के थाना भगतपुर ग्राम मंगावाला निवासी लाखन सिंह उर्फ लखपत (55) अपने परिवार के साथ 20 वर्षों से आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा में रामकिशोर के मकान में किराए के मकान में रहता है। लाखन सिंह के परिवार में दो पुत्रों राजवीर और सौरभ के अलावा दो विवाहित पुत्रियां ममता व शांति भी रहती हैं। तीन दिन पहले ही राजवीर की पत्नी राजकिरन ने एक पुत्री को जन्म दिया था। इसके वजह से रविवार को उसके घर पूजा करवाई गई। राजवीर के पिता लाखन और मां शकुंतला घर के बाहर बैठे थे।

शाम करीब पांच बजे पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने राजवीर से डीजे को बजाने के बारे में पुछा तो राजवीर ने युवक को गलत शब्दों में जवाब दे दिया। इसके बाद युवक और राजवीर के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी ज्यादा बड़ गई की दोनों परिवार के लोगों के बीच हाथापाई होने लग गई। हाथापाई में राजवीर की छोटी बहन शांति भी चोटिल हो गई। राजवीर का कहना है कि युवक ने उसके पिता लाखन की छाती पर कई घूंसे मारे, जिससे वह बेहोश हो गए और जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले के बाद परिवार ने लाखन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दे दी। आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। वहीं मृतक के पुत्रों ने पड़ोसी युवक और उसके परिवार को पिता की मौत का जिम्मेदार बताया है। मामले के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वही पुलिस फरार आरोपी और उसके परिवार की तलाश में जुट गई है।

photo source-amar ujala

To Top