Uttarakhand News

उत्तराखंडः पुलिस चौकी के पास खंडहर में मिला युवक का जला हुआ शव, मचा हड़कंप


देहरादूनः क्षेत्र में तब हड़कंप मच गया जब लक्खीबाग पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर एक खंडहर में युवक का जला हुआ शव मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि युवक की हत्या की गई हो। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक की हत्या हुई या फिर उसकी जान किसी हादसे में गई है।

बता दें कि मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के नजदीक एक खंडहर में शव पड़ा हुआ है। इसपर एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल और नगर कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी घटनास्थल पर पहुंचे। लक्खीबाग पुलिस चौकी के एसएसआइ प्रवेश रावत का कहना है कि मृतक की पहचान सोनू (35 साल) पुत्र बजीरा निवासी डोईवाला के रूप में हुई। मृतक की शिनाख्त उसके भाई मगना ने की।

घटनास्थल पर जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम को मोबाइल, इंजेक्शन और कुछ दवाइयां भी मिली हैं। साथ ही एक कपड़ा मिला, जो व्हाइटनर से भीगा हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि वो नशे का आदी था। खंडहर से कुछ अन्य सामान भी पुलिस को मिला है। सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल का कहना है कि शव बुरी तरह जला हुआ था। हाथ की अंगुलियां अलग पड़ी थीं। घटना के बाद पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

To Top