Uttarakhand News

गुरुग्राम से उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर निकली बस, खुद देख लिजिए वीडियो


लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। हजारों की संख्या में लोगों को सरकार अपने घरह पहुंचा चुकी है। सरकार ने लोगों को वापस लाने के लिए लिंक के माध्यम से डाटा जुटाया। । अब तक ऑनलाइन माध्यम से देशभर में 1.65 लाख लोग वापस उत्तराखंड आने के लिए आवेदन कर चुके हैं। इसी क्रम में हरियाणा के गुरुग्राम में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए सरकार ने रोडवेज की 103 बसों को बुधवार देर शाम रवाना किया था। बसों को रवाना करने से पहले सैनिटाइज किया गया। चालकों-परिचालकों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए।

उत्तराखंड:अब ये सेवा भी हुई आरंभ, डीएम की जानकारी जिले वासियों को करेगी खुश

गुरुग्राम भेजी गई बसों को लेकर नया अपडेट ये आ रहा है कि बसे वहां से निकल पड़ी हैं। इसे लेकर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और यह बस पर सवार यात्रियों की ओर से डाले गए हैं। उन्होंने घर जाने की खुशी भी व्यक्त की है। पहले वो देहरादून जाएंगी। राजधानी के रायपुर में सरकार ने कैंप बनाया हुआ है। यहां यात्रियों का चैकअप हो रहा है और फिर उन्हें रवाना किया जा रहा है।

वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

रिपोर्ट की मानें तो गुरुग्राम में करीब तीन हजार से ज्य़ादा लोग फंसे हुए हैं। इससे पहले सरकार चंडीगढ़ में फंसे 3500 लोगों को घर ला चुकी है। प्रवासियों की संख्या ज्यादा होने से सरकार के एक-एक कर कदम उठाना पड़ रहा है। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए सरकार की ओर से अभियान तेज कर दिया गया है। सरकार ने साउथ राज्य में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेलमंत्री से स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है।

तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा उत्तराखंड का बेटा, जयकारों से गूंजा अल्मोड़ा

To Top