Uttarakhand News

उत्तराखंड दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से चालक और महिला की मौत, दो घायल


देहरादूनः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहें हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा धारचूला से सामने आया है। जहां धारचूला से रांथी जा रही एक जीप के तांथर मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक और एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

max face clinic haldwani

बता दें कि धारचूला से रांथी जा रही बोलेरो कैंपर (यूके 05सीए-0775) शुक्रवार दिन में तीन बजे दोबाट से आगे तांथर मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट नीचे सड़क पर गिर गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार भुवन लाल वर्मा, पटवारी नंद लाल, हुकुम सिंह, एसओ विजेंद्र शाह ने घायल चालक बलवंत सिंह (33) पुत्र जगत सिंह, रेखा देवी (21) पत्नी प्रेम सिंह, कोसी देवी (27) पत्नी गोपाल सिंह और धौली देवी (35) पत्नी रूप सिंह को 108 एंबुलेंस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। सभी लोग रांथी निवासी हैं। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में चालक बलवंत सिंह की मौत हो गई।वहीं इलाज के दौरान रेखा देवी की भी मौत हो गई।

गाड़ी में सवार तीनों महिलाएं बाजार से खरीदारी करके लौट रही थीं। वहीं डॉक्टरों ने कोसी देवी और धौली देवी को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। रेखा देवी की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसके पति सेना में हैं। मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः होटल मैनेजमेंट के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई वजह

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पूजा के दौरान मकान की पाल टूटी, 2 की मौत, 14 घायल

यह भी पढ़ेंः फायरिंग से सहमा देहरादून, दंपती को मारी गोली, पत्नी की मौत, पति घायल

यह भी पढेंः दरिंदगी की हद पार, 2 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

यह भी पढेंः हल्द्वानीः आईटीबीपी भर्ती में तबीयत बिगड़ने के बाद, युवक ने 14 दिन बाद दम तोड़ा

यह भी पढेंः हल्द्वानीः कैंसर से जंग जीतकर, क्रिकेट के मैदान में करी वापसी, दिल छूने वाली कहानी

To Top