Uttarakhand News

उत्तराखंडः बदरीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, 1 की मौत, 3 घायल


नैनीतालः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ियों का सफर खौफनाक होते जा रहा है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा अल्मोडा से सामने आया है। जहां श्रद्धालुओं से भरी कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि हादसा हल्द्वानी-सोमेश्वर हाईवे पर हुआ। जहां बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसा जिस जगह हुआ, उस जगह में दूर दूर तक आबादी नही थी। इसीलिए लोगों को हादसे की खबर बहुत देर से मिली। पर दो घंटे तक मदद नहीं मिल पाई। हादसे में 23 साल के नीतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। 3 लोग घायल हैं। घायलों का कहना है कि कार के ड्राइवर को नींद आ गई थी। इसी वजह से कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 2 महिलाओं समेत कुल 4 लोग सवार थे। हादसा रात के समय में हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को सुबह 5 बजे तक रेस्क्यू कर लिया था। इसके बाद में घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में 36 साल के रमेश पटेल, 30 साल की नीतू देवी और सुमित्रा देवी शामिल हैं। सभी यात्री बिहार के कैमूर दुधौरा गांव के रहने वाले हैं। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 850 रुपये के विवाद में युवक की हत्या, कुल्हाड़ी से काट कर किए टुकड़े

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः प्रेमी जोड़े की बेरहमी से कर डाली पिटाई, शरीर पर गहरे घाव के निशान

यह भी पढ़ेंः इंसानियत शर्मसार, पिता की सहमति से, 12 साल की बच्ची से 30 लोगों ने किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ेंः नैनीतालः महिला की बेरहमी से हत्या, पहले पेट फाड़ा, फिर पत्थर से चेहरा भी कुचला

To Top