Uttarakhand News

उत्तराखंडः क्वारंटाइन होने के बजाय घूमने निकले,2 युवक और 3 युवतियों पर केस दर्ज


उत्तराखंडः क्वारंटाइन होने के बजाय घूमने निकले,2 युवक और 3 युवतियों पर केस दर्ज

ऋषिकेशः कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। लॉकडाउन में दी गई छूट का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। बिना मतलब घरों से बाहर निकल कर घूम रहे हैं। सामाजिक दूरी को पालन करना तो मानों लोग भूल ही गए हैं। ऋषिकेश से भी एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां बीते शनिवार को लक्ष्मण झूला चौक पर 2 युवक और 3 युवतियां घूम रहे थे और सोशल डिस्टनसिंग के नियम की धज्जियां उड़ा रहे थे। सभी रेड जोन दिल्ली से उत्तराखंड घूमने आए थे और क्वारंटाइन होने की बजाय खुलेआम घूमने निकल गए। पुलिस ने सभी पर्यटकों के ऊपर केस दर्ज कर दिया है।

बता दें कि होटल लक्ष्मण ग्रैंड में रुके 2 युवक और 3 युवतियां शनिवार शाम लक्ष्मण झूला घूमने निकल पड़े। घूम रहे पर्यटकों से पुलिस पूछताछ की पुलिस ने सभी 5 पर्यटकों और होटल मालिक के खिलाफ 188 IPC, 51B, आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी होटलों के मालिकों को चेतावनी दे दी है कि अपने पर्यटकों को उनकी क्वारंटाइन अवधि पूरी किए बगैर बाहर न निकलने दें। वरना उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। हमारी आपसे अपील है कि लॉकडाउन के नियमों का पालने करें।

Join-WhatsApp-Group

pc-lonelyplanet.com

pc-aajtak

To Top