Uttarakhand News

Uttarakhand में बादलों का तांडव, गैरसैंण में फटा बादल, चार गोशाला मलबे में दबीं


देहरादूनः राज्य में मौसम ने करवट ले ली है। Uttarakhand के पहाड़ी इलाकों का मौसम खौफनाक बनते जा रहा है। भारी बारिश के साथ अब बादल भी अपना कहर बरसा रहें हैं। मंगलवार को उत्तराखंड के गैरसैंण में बादल फट गया। बादल फटने से भारी मात्रा में मलबा नीचे स्थित गांव में आ गया।

बता दें कि Uttarakhand के गैरसैंण तहसील के पत्थरकटा गांव में आज सुबह चार बजे चाड़ गधेरे (बरसाती नाला) में बादल फटने से चार गोशाला मलबे में दब गई हैं। वहीं सम्पर्क पुलिया और प्राथमिक विद्यालय का किचन तथा फरस्वाण गांव की पेयजल लाइन बादल फटने से बह गई है। कुई मकानों में मलबा भी भर गया है। मानसून के आते ही सोमवार को दिनभर और मंगलवार रात को भारी बारिश के वजह से पत्थरकटा गांव में आज सुबह चार गोशाला मलबे में दब गई। हादसे के बाद गैरसैंण के रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश पल्लव का कहना है कि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और वहां बादल फटा है। उनका कहना है कि बादल फटने से जानमाल में कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं प्रशासन ने क्षेत्र के सभी लोगों से सबंल के रहने को कहा है।

photo source-amar ujala

To Top