Nainital-Haldwani News

नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में कुल 167 मार्ग हैं बंद

नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सात व आठ जुलाई संभावित डेट

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर फिर से गति पड़ने वाला है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार राज्य में तीन दिन वर्षा के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, चार अगस्त तक राज्य के पर्वतीय जिलों में वर्षा का क्रम जारी रहेगा। मैदानी जिलों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने की अधिक आशंका जताई है।  बारिश के चलते उत्तराखंड में कई मार्ग बंद है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की वजह से कई यातायात मार्ग भी बंद हो रहे हैं। वहीं मैदानी क्षेत्रों में सड़के बारिश के दौरान नाले का रूप ले रही है। ऐसे में ट्रैफिक संचालित करने में दिक्कत हो रही है। कई महानगरों में बारिश के वजह से नाले उफान पर हैं और इस वजह से गंदा पानी घरों के अंदर घुस रहा है। प्रदेश में 10 स्टेट हाईवे समेत 167 सड़कें बंद हैं। प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक यादव ने बताया कि एक दिन पहले से 151 सड़कें बंद थीं, 658 सड़कें मंगलवार को बंद हुईं। इस तरह से कुल 219 बंद सड़कों में से देर शाम तक 52 सड़कों को खोल दिया गया था। बंद सड़कों में छह मुख्य जिला मार्ग, तीन जिला मार्ग, 75 ग्रामीण सड़कें और 73 पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं। 

To Top