Uttarakhand News

उत्तराखंड: कल रेड से ऑरेंज जोन बना था, आज सामने आया कोरोना वायरस का मामला


हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 60 हो गई है। कुछ ही देर पहले हमने आपकों ऊधमसिंह नगर में मिले कोरोना पॉजिटिव मामले के बारे में जानकारी दी थी। और अभी-अभी देहारदून से एक अन्य कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ रहा है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 3 कोरोनो वायरस के मामले सामने आ गए हैं।  देहरादून से सामने आ रहा नया मामला चमन विहार इलाके का है और उसे सील कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले देहरादून में कारगी ग्रांट और शहीद भगत सिंह कॉलोनी सील कर दिए गए थी।

उत्तराखंड के 10 जिले ग्रीन जोन के अंदर है। वहीं देहरादून और नैनीताल ऑरेंज जोन में हैं। केवल हरिद्वार ही रेज जोन की लिस्ट में शामिल है। कल केंद्र सरकार ने जो लिस्ट जारी की थी कि उस पर सवाल खड़े हुए थे कि जिन जिलों में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहें हो वो कैसे ग्रीन और ऑरेंज जोन में आ सकता है ? लिस्ट जारी करते हुए सरकार की ओर से कहा गया था कि यह दोगुना होने की रफ्तार को देखते हुए जिलो को विभिन्न जोन में जगह दी गई है।

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 33
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 7
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

To Top