देहरादूनः चीन के बाद अब उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है। कोरोनावायरस के उत्तराखंड आते ही लोगों में हड़कंप मच गया है। कोरोनावायरस के चलते राजधानी दून के स्कूल अलर्ट हो गए हैं। बोर्डिंग स्कूलों ने मास्क और सेनिटाइजर बांटे हैं। वहीं दूसरी ओर डे-स्कॉलर स्कूलों ने सभी पैरेंट्स को भी सावधानी बरतने को कहा है। दून स्कूल में कोरोनावायरस से बचने के लिए विशेष क्लास भी लगाई गई। इसमें स्कूल के डॉक्टर ने छात्रों को कोरोनावायरस के लक्षण और इससे बचाव के तरीके बताए।
स्कूल के निदेशक मीडिया अफेयर्स पीयूष मालवीय का कहना है कि कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। हर छात्र पर नजर रखी जा रही है। वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने सभी छात्रों के लिए विशेष सेमिनार कराया है। उन्हें किसी भी छात्र से हाथ मिलाने, गले मिलने से मना कर दिया गया है। अनजान व्यक्ति से कम से कम 2.5 मीटर दूरी रखने को कहा गया है। स्कूल प्रिंसिपल बीके सिंह का कहना है कि स्कूल में मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
द एशियन स्कूल के निदेशक मदनजीत सिंह ने बताया कि सभी बोर्डिंग छात्रों को मंगलवार को ही सेनिटाइजर और मास्क दे दिए गए हैं। कई और स्कूलों ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की इस लड़की के बारे में पूरा देश कर रहा है बात,रातों रात बनी TikTOK स्टार
यह भी पढ़ेंः अल्मोड़ा के चिराग सेन ने देश के लिए जीता इंटरनेशनल मेडल, भाई भी हैं चैपिंयन
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के बेटे का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज,कारनामा देख उड़ जाएंगे होश
यह भी पढ़ेंः हरदा ने चली आप वाली चाल , जनता से किया पानी-बिजली मुफ्त करने का वादा
ps-financialexpress.com