हल्द्वानी: कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। एक तरफ हैं जो कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें दुनिया कोरोना वॉरियर्स कहती है। एक है जिन्होंने बेडा उठाया है मदद करने का, इस लड़ाई में एक दूसरे का सहारा बनने का, उनका काम भी किसी कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं हैं। उनका सहयोग प्रशासन के लिए एक पावर है। उत्तराखंड में खिलाड़ियों की ओर से लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं।
सौरभ रावत, कमल कन्याल, एकता बिष्ट के बाद उत्तराखंड रणजी टीम के तेज गेंदबाज दीपक धपोला भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बागेश्वर में जिला पुलिस को 50 रुपए खाद्य सामग्री प्रदान की है। इस बारे में कोतवाली, फायर स्टेशन आदि स्थानों पर प्रतिदिन सामूहिक रसोई संचालित की जा रही है। एसपी रचिता जुयाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिले में कोई भी जरूरतमंद, असहाय व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए पुलिस के सभी थाना, फायर स्टेशन प्रभारियों के माध्यम से राशन प्रदान किया जा रहा है। पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन की ड्यूटी कर रही है। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर धपोला ने सहयोग किया है। उन्होंने उनकी सराहना की और कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंदों तक पुलिस राशन, भोजन आदि पहुंचाएगी।
दीपक धपोला उत्तराखंड क्रिकेट टीम का साल 2018/2019 सीजन में टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। उत्तराखंड के दीपक ने 8 रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेले हैं और कुल 46 विकेट हासिल किए हैं। इस बार भी टीम के लिए ऐसा ही करने के इरादे से उतरे थे लेकिन चोट के चलते उन्हें पूरा सीजन बाहर बैठना पड़ा। टीम को धपोला की कमी खली और इस सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बता दें कि दीपक धपोला के कोच आर राजकुमार हैं, जो विराट कोहली के भी कोच हैं।