Uttarakhand News

उत्तराखंडः गंगनहर में मिला वरिष्ठ पत्रकार का शव, दाएं हाथ पर कट के निशान


देहरादूनः क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई जब ज्वालापुर क्षेत्र के एक होटल से गायब हुए दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार का शव सोमवार दोपहर पथरी पावर हाउस में मिला। शुरूवाती जांच में पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बता दें कि क्षेत्र के रामनगर के पास एक होटल में शनिवार को अनुज गुप्ता उम्र (56) साल पुत्र आरएस गुप्ता निवासी ओम सत्यम अपार्टमेंट निवासी सेक्टर चार द्वारिका नई दिल्ली ठहरे हुए थे। रविवार सुबह करीब 11 बजे होटल प्रबंधन ने इंटरकोम से कमरे में कई बार कॉल कर रविवार को ठहरने के संबंध में जानकारी चाही थी। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इलके बाद होटल प्रबंधक ने रजिस्टर में लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने बताया था कि वह अनुज गुप्ता का बेटा पीयूष गुप्ता बोल रहा है। उसने बताया की पिता शनिवार सुबह टहलने निकले थे और अभी तक उनका कुछ पता नही चल पाया है।

Join-WhatsApp-Group

इसके बाद होटल प्रबंधक ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने डुप्लीकेट चाभी से कमरे का दरवाजा खुलवाया। तो वहां कोई नहीं था। वहीं बेड और बाथरूम में खून बिखरा हुआ था। पुलिस को मौके से एक ब्लेड का पैकेट भी मिली। पुलिस ने जब सीसीटीवी  कैमरे खंगाले थे तब सामने आया था कि वे देर रात होटल से बाहर निकले थे। इसके बाद सोमवार को पथरी पावर हाउस में वरिष्ठ पत्रकार अनुज गुप्ता का शव मिला। मृतक के दाएं हाथ पर दो कट के निशान मिले हैं।

कोतवाली प्रभारी योगेश देव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खुदकुशी की वजह अभी तक नहीं पता चल सकी है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top