बता दें कि इस Ropeway के निर्माण का मुख्य उद्देश्य मसूरी में ट्रैफिक के दबाव को कम करना है। हाल ही में फ्रांस की पोमा कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञ ने जगह का निरीक्षण किया था। वहीं कंपनी को सरकार ने रोपवे तैयार करने के लिए ढाई साल का समय दिया है। कंपनी का कहना है कि रोपवे के टावर बनाने के लिए सड़क की जरूरत नहीं है। रोपवे को बनाने के लिए हेलीकाप्टर के जरिये टावर के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाई जाएगी। मसूरी में पर्यटकों की आवाजाही लगे रहती है, वहीं सीजन टाइम में मसूरी पर्यटकों से फूल पैक हो जाता है। इसके चलते ही रोपवे का निर्माण किया जाएगा।