Uttarakhand News

चंद मिनटों में देहरादून से पहुंच जाएंगे पहाड़ों की रानी मसूरी, चलेगी Ropeway !


देहरादूनः शहर के लोगों और मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। पहाड़ों की रानी मसूरी के लिए Ropeway का निर्माण छह महिने के अन्दर शुरू हो सकता है। 400 करोड़ की लागत से पुरकुल से मसूरी तक बनने वाले 5.5 किमी. लंबे रोपवे का निर्माण फ्रांस की पोमा इंटरनेशनल कंपनी करने वाली है। वहीं इस पर जल्द ही पर्यटन विभाग और कंपनी के साथ एमओयू किया जाएगा। इस रोपवे के बनने से 16 मिनट में मसूरी पहुंचा जा सकेगा। लंबे समय से मसूरी के लिए रोपवे निर्माण की चल रही कवायद पर अब बातें और काम तेज हो चुका है। छह माह के भीतर पर्यावरण क्लीयरेंस और वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

बता दें कि इस Ropeway के निर्माण का मुख्य उद्देश्य मसूरी में ट्रैफिक के दबाव को कम करना है। हाल ही में फ्रांस की पोमा कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञ ने जगह का निरीक्षण किया था। वहीं कंपनी को सरकार ने रोपवे तैयार करने के लिए ढाई साल का समय दिया है। कंपनी का कहना है कि रोपवे के टावर बनाने के लिए सड़क की जरूरत नहीं है। रोपवे को बनाने के लिए हेलीकाप्टर के जरिये टावर के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाई जाएगी। मसूरी में पर्यटकों की आवाजाही लगे रहती है, वहीं सीजन टाइम में मसूरी पर्यटकों से फूल पैक हो जाता है। इसके चलते ही रोपवे का निर्माण किया जाएगा।

To Top