नैनीतालः देवभूमि का केदारनाथ मंदिर पूरी दुनिया में मशहूर है। केदारनाथ धाम के दर्शन करने हर साल लाखों लोग पूरी दुनिया से यहां आतें हैं। लोग अपने दुख दर्द दूर करने के लिए मंदिर में दर्शन के लिए आतें हैं। ऐसा माना जाता है कि जिसने सच्चे मन से भगवान से कुछ मांगा है। उसकी मुराद हमेशा केदारनाथ भगवान पुरी करते हैं। मुराद पुरी होने पर भक्त अक्सर मंदिर में कुछ ना कुछ भेंट करते हैं। पंजाब के जालंधर निवासी गगन भाष्कर ने केदारनाथ धाम में चांदी के दरवाजे भेंट किए हैं। मंदिर समिति ने इन दरवाजों को मंदिर के दक्षिण द्वार पर लगा दिया है।
बता दें कि भाष्कर ने बीते साल मंदिर समिति से आग्रह किया था कि वो केदारनाथ मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं। उनके इस प्रस्ताव को समिति ने अनुमति दे दी। इसके बाद भाष्कर ने अपने कारीगरों को धाम भेजा। उन्होंने ब्रह्मा टी सागोन की लकड़ी पर करीब 52 किलोग्राम चांदी से बने दरवाजे जोड़े। बीकेटीसी के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी का कहना है कि चांदी के इन दरवाजों को गगन भाष्कर की मौजूदगी में समिति ने दक्षिण द्वार पर लगा दिया है। इन दरवाजों पर ऊं नम: शिवाय, जय केदार और रतनद्धार लिखा है। इन दरवाजों में त्रिशूल, डमरू, नंदी और त्रिनेत्र के निशान भी बने हैं।