हल्द्वानी: लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य सरकार ग्रीन जोन में शामिल जिलो को राहत दे सकती है। इस दिशा में मंत्री मदन कौशिक ने भी इशारा थोड़ी देर पहले कर दिया था। बैठक के बाद राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड के 9 जिलो को राहत मिलने वाली है। बता दें कि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, पौड़ी , चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चंपावत और टिहरी शामिल हैं। अल्मोड़ा और पौड़ी में एक-एक मामला सामने आया था लेकिन वह मरीज अब ठीक हो गया है।
प्रदेश के जो 9 जिले, जहां कोविड-19 का मरीज नहीं है, वहां अस्पताल पहले की तरह खुलेंगे। ये राहत रविवार से लागू हो जाएगी। अब आम जनता का इलाज जैसे पहले जैसे ही होगा लेकिन यहां पर सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य रहेगा। बता दें कि अस्पताल के रूप में मेला अस्पताल हरिद्वार, दून हॉस्पिटल देहरादून, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में कोरोना वायरस के मरीजो का इलाज चल रहा है।
आज हुई बैठक में अहम फैसले भी लिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठन किया गया है। जो कोरोना वायरस के वजह से राज्य को हुई आर्थिक नुकसान पर समीक्षा करेगी। इसके अलावा नुकसान को कम कैसे किए जाए उस पर भी काम किया जाएगा।