CM Corner

शहर में नहीं चलेगा Odd-Even नियम, सरकार ने वापस लिया फैसला


शहर में नहीं चलेगा Odd-Even नियम, सरकार ने वापस लिया फैसला

उत्तराखंड में odd-even नियम को सरकार ने खत्म कर दिया है। उत्तराखंड में अब सभी वाहन चलेंगे। लॉकडाउन फोर शुरू होने पर सरकार ने चौपहिया वाहनों के लिए odd-even नियम को लागू किया था। सरकार की कोशिश थी कि odd-even नियम को लागू कर वह भीड़ कम कर पाए, यातायात में बाधा पैदा ना हो। लेकिन इस नियम के लागू होने के बाद लोगों को व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा था, जिसके चलते फैसले को वापस ले लिया गया है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के 5 जिलों के करीब 8 शहरों में इस व्यवस्था को लागू किया गया था। हरिद्वार के अलावा हल्द्वानी देहरादून नैनीताल समेत आठ शहरों में ऑड इवन व्यवस्था को लागू किया गया था। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो जारी कर इस फैसले के बारे में बताया।

Join-WhatsApp-Group
https://www.facebook.com/onlinehaldwanilive/videos/177945403535216/

To Top