Uttarakhand News

उत्तराखंडः दहेज में कार ना मिलने पर दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, उड़ जाएंगे होश


देहरादूनः हमारे देश में दहेज प्रथा एक कलंक है, जो दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन दहेज की वजह से ना जाने कितनी बेटियों को इसका खामियाजना भूगतना पड़ता है। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला देहरादून से सामने आया है। जहां दहेज में पांच लाख रुपये और कार न देने पर दूल्हा फेरे से पहले गायब हो गया।

बता दें कि कैंट गढ़ी कैंट निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। शनिवार शाम मुरादाबाद से बारात पहुंच गई। शादी समारोह सहारनपुर चौक स्थित एक धर्मशाला में था। इसके बाद जैसे ही जयमाला का समय आया तो वर पक्ष मौके से गायब था।

पिता का आरोप है कि दूल्हे की मां ने दुल्हन की मां से दहेज में पांच लाख रुपये और कार देने की बात कही। यह सुनकर दुल्हन की मां ने दहेज देने के लिए इंकार कर दिया। इसके बाद वर पक्ष ने वर की मां का स्वास्थ्य खराब होने की बात कही। और उन्हें तुरंत दूसरी धर्मशाला में ले गए।

शादी कार्यक्रम बीच में छोड़कर दूल्हा भी मां के पास चला गया। इसके बाद कुछ ही देर में एक-एक करके सारे बाराती मौके से गायब हो गए। काफी देर तक जब दूल्हा और बाराती नहीं आए तो लड़की पक्ष ने उन्हें फोन लगाया। लेकिन वर पक्ष से कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद लड़की पक्ष धर्मशाला पहुंचे तो दूल्हा और सभी बाराती वहां से गायब थे। वहीं मामले के बाद लड़की पक्ष ने कैंट थाने में मामले की तहरीर देकर वर पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ कैंट नदीम अतहर का कहना है कि वर पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में शर्मनाक घटना, बच्चे ने की दूध पीने की जिद्द, मां ने गंगा में फेंक दिया

यह भी पढ़ें:पुलिस को मिली सेक्स रैकेट चलने की सूचना, वहां पहुंचे तो मौजूद थे तीन कपल

यह भी पढ़ें:50 अंडे खाने की लगी शर्त, 42 खाने के बाद मर गया युवक, गर्भवती है पत्नी

यह भी पढ़ें:अल्मोड़ा के लक्ष्य ने विदेश में रोशन किया उत्तराखण्ड नाम, एक और खिताब पर कब्जा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी SBI में किसके हैं 27 करोड़ रुपए, ग्राहकों को खोज रहा है बैंक

To Top