Uttarakhand News

गंगा दशहरा:हरिद्वार व बनारस में श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी


आज देशभर में गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर हरिद्वार, बनारस समेत कई जगहों पर श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा रहा हैं। स्नान के लिए विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। आधी रात के बाद से ही यहां पर स्नान करने के लिए लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

मान्यता है कि मां गंगा आज के दिन ही धरती पर हरिद्वार के ब्रह्मकुंड में आई थी और भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था। इसी लिए हरकी पौड़ी में आज के दिन ब्रह्मकुंड में स्नान का महत्व माना जाता है। भागीरथी के कठोर तप के बाद भागीरथी के पुरखों को मुक्ति प्रदान करने के लिए स्वर्ग से धरती पर गंगा आने को तैयार हुए थी मगर धरती पर आने के लिए सबसे बड़ी समस्या गंगा का प्रचंड वेग था, उस वेग को संभालना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन था। केवल भगवान शिव ही गंगा के वेग को धारण कर सकते थे ऐसे में भागीरथी के आग्रह पर भगवान शिव ने गंगा को पहले अपनी जटाओं में धारण करना स्वीकार किया था।

Join-WhatsApp-Group

गंगा सप्तमी के दिन गंगा भगवान शिव की जटाओं में समा गई थी इसके बाद दशमी के दिन गंगा पहली बार शिव की जटाओं से होते हुए धरती पर अवतरित हुए थी और राजा सागर के पुत्रों को मुक्ति प्रदान की थी। ज्योतिषाचार्य डॉक्टर प्रतीक मिश्रपुरी के अनुसार, विदुर ने भी गंगा की स्तुति की थी। त्रेता युग मे रावण की हत्या के पाप से मुक्ति पाने के के लिए भगवान राम भी गंगा घाट पर आये थे और उन्होंने यहीं आकर तपस्या और गंगा स्नान किया तब जाकर उन्हें रावण वध के पाप से मुक्ति मिली थी।

राम के भाई लक्ष्मण ने भी ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला में गंगा किनारे तप किया और फिर गंगा  में गंग स्नान किया था तब जाकर उन्हें भी रावण वध के दोष से मुक्ति प्राप्त हुई थी। मान्यता के अनुसार, सूर्य और चंद्रमा के बाद मा गंगा ही इस लोक में प्रत्यक्ष देवी मानी जाती है और मा गंगा हर मनोकामना पूरी करती है इसीलिए गंगा को पाप विनाशनी और मोक्षदायिनी भी माना जाता है।

WARTS की परेशानी मिलेगा निजात, जरूर देखे साहस होम्योपैथिक टिप्स

To Top