Dehradun News

उत्तराखंड: वीकेंड पर एक और हादसा, गंगा नदी में बहा पर्यटक

देहरादून: वीकेंड पर बड़ी तादत में सैलानी उत्तराखंड पहुंचते हैं। देहरादून जिला दिल्ली से नजदीक है और ऐसे में सबसे ज्य़ादा क्राउंड राजधानी की तरफ ही होता है। वीकेंड में हादसे की खबरे भी काफी आती है। शनिवार 8 अप्रैल को लक्ष्मण झूला के मस्तराम घाट पर गंगा नदी में नहा रहा युवक बह गया जो की हरियाणा का रहने वाला था। करीब डेढ़ घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद किया।

युवक की पहचान 30 वर्षीय विकास मदान के रूप में हुई है। विकास वेस्ट राम नगर, सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले थे और दो दोस्ते के साथ ऋषिकेश पहुंचे थे। विकास गंगा नदी के किनारे थे लेकिन अचानक बहाव में आ गए और बह गए थे। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे सूचना मिलने पर मौके पर टीम को रवाना किया गया। डीप डाइविंग टीम मौके पर बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद विकास का शव बरामद किया गया।

वीकेंड पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों से पर्यटक ऋषिकेश पहुंचते हैं। ऋषिकेश राफ्टिंग और अन्य साहासिक खेलों के लिए भी विख्यात है। सैलानी उसी का अनुभव लेने के लिए पहुंचते हैं। गर्मियों के मौसम में उत्तराखंड सैलानियों की पहली पसंद रहता है लेकिन नदियों के पास हादसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

To Top