देहरादूनः राज्य की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है। राज्य कि बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रविशा पंवार ने। रविशा पंवार का चयन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।
बता दें कि रविशा पंवार हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में बीएससी की छात्रा हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्रा रविशा पंवार का चयन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। वो राजपथ पर होने वाली परेड में एनएसएस दस्ते में शामिल हैं। इससे पहले 30 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ग्वालियर में एनएसएस का प्री आरडी शिविर आयोजित किया गया था। इसमें देशभर से आए छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। लेकिन इन सभी छात्र-छात्राओं में से रविशा का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ।
रविशा के चयन के बाद परिवारवालें काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। साथ ही रविशा के चयन के बाद पूरा राज्य उन्हें सलाम कर रहा है। वहीं एचनबी की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने रविशा को उनके चयन पर बधाई दी है।