Uttarakhand News

प्लास्टिक को लेकर IAS दीपक रावत ने मारा छापा,बचने के लिए गंगा में कूदा व्यापारी


हरिद्वार: कुंभ मेले से पहले से पहले मेलाधिकारी दीपक रावत तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। मेलाधिकारी दीपक रावत सबसे ज्यादा सफाई पर ध्यान दे रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को प्लास्टिक को लेकर हरकी पैड़ी क्षेत्र में छापा मारा। चेतावनी के बाद भी प्लास्टिक का कारोबार करने वालों के खिलाफ मेलाधिकारी दीपक रावत एक्शन मोड में दिखाई दिए। पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम बनाई।

नगर आयुक्त की ओर से गठित टीम को चेक करने के लिए सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश गुंज्याल को नियुक्त किया। टीम हरकी पैड़ी क्षेत्र में जैसे ही पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। टीम ने प्लास्टिक की कैनियां और लंगर लगाने का सामान जब्त किया। इसी बीच एक वेंडर टीम को देखकर कैनियों के साथ शिव सेतु से गंगा में कूद गया और तीरथ होटल के सामने से बाहर निकला। मेलाअधिकारी को लोगों ने बताया कि प्रशासन केवल छोटे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करता है। मेलाधिकारी दीपक रावत ने एक प्लास्टिक की कैनियों के गोदाम पर छापा मारा। यहां कैनियां मिलने पर उन्होंने ने पुलिस व नगर निगम अधिकारियों को बुलाकर सारा माल जब्त करने को कहा।

उन्होंने कहा कि गंगा के घाटों पर खुलेआम प्लास्टिक की कैनियां बेची जा रही थी। मेला अधिकारी ने दुकानदारों से नियम विरुद्ध प्लास्टिक की कैनियां और खुले में खाने पीने का सामान बेचने वालों को किसी भी कीमत में नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि टीम पहले भी इस बारे में कई बार चेतावनी दे चुकी है लेकिन व्यापारी अपनी मनमानी करते हैं। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई के बारे में हर कोई बोलता है लेकिन उसे गंदा करने में प्लास्टिक ही सबसे बड़ा कारण है। फायदे के लिए गंगा दूषित हो रही है जिसकी पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि एनजीटी ने प्लास्टिक पर बैन लगाया हुआ है, इसके बावजूद जगह-जगह प्लास्टिक की बोतलों की बिक्री हो रही है, लोग पॉलीथिन का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं।  यहां प्लास्टिक की केन धड़ल्ले से बिक रही हैं। प्लास्टिक से ना सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है

To Top