उत्तराखंड के कई जिले के लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कई जिलों में पांच और छह अप्रैल को बारिश होने के आसार है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने की बता कही जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर स्थानों मौसम साफ रहेगा। शाम के समय कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं।
रविवार पांच अप्रैल और सोमवार छह अप्रैल को पहाड़ के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस लिस्ट में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों शामिल हैं। सात मार्च को कई पर्वतीय क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। पहाड़ी इलाकों को छोड़ दे तो मैदानी इलाकों का मौसम सामान्य रहने वाला है।