Uttarakhand News

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,नाले में बही बाइक, ITBP जवान की मौत


उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,नाले में बही बाइक, ITBP जवान की मौत

पिथौरागढ़ः पहाड़ में लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश होने के चलते कई नदी नाले उफनाये हुए हैं। मुनस्यारी में भी बारिश का कहर जारी है। गुरुवार को अपनी छुट्टी पूरी कर ITBP यूनिट में लौट रहे एक जवान की नाले में बहने से मौत हो गई। ITBP जवान का भाई गंभीर रूप से घायल है। और उसका इलाज स्थानिय अस्पताल में चल रहा है।

बता दें कि मदकोट निवासी कैलाश जोशी उम्र 35 साल आईटीबीपी में तैनात था। वह एक महिने पहले छुट्टी पर घर आया था। और गुरुवार की वह यूनिट में लौटने के लिए अपने भाई अनिल जोशी के साथ बुलेट मोटरसाइकिल में जौलजीबी की ओर जा रहे था। इसी दौरान एक नाले में उनकी मोटरसाइकिल बह गई। इस दुर्घटना में कैलाश जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटे भाई अनिल जोशी को 2 घंटे की कोशिशों के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। हादसे में अनिल जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल अनिल जोशी को अस्पताल पहुंचाया।  फ़िलहाल अनिला का इलाज बंगापानी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। आइटीबीपी जवान की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर आ जाते हैं। जिसके चलते कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।

Join-WhatsApp-Group

To Top